राजगंज, 16 मार्च (नि.सं.)। कोरोना वायरस के कारण अब राजगंज में पानी के भाव में बाॅयलार मुर्गियों को बेजा जा रहा है। वहीं, देशी मुर्गी व खस्सी के मांस की मांग और कीमतें भी बढ़ गयी है। दो-ढाई किलो बाॅयलार मुर्गी केवल 50 रूपये में बेचा जा रहा है।
शिकारपुर, आमबाड़ी, राजगंज हाट समेत विभिन्न हाटों में इसी दामों में बाॅयलार मुर्गी बेचा जा रहा है। बावजूद ग्राहकों की भीड़ न की बराबर है। विक्रेता विद्युत दास ने कहा कि कोरोना वायरस के आतंक में बाजार में बाॅयलार मुर्गी की बिक्री नहीं हो रही है, लेकिन यह सब अफवाह है। अफवाह के कारण आम लोग बाॅयलार मुर्गी नहीं खा रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले 80-90 रूपये के दाम से बाॅयलार मुर्गी बेचा जा रहा था। लेकिन अब बाजारों में बाॅयलार मुर्गी की मांग न होने के कारण खुदरा व्यवसायी मुर्गी नहीं खरीद रहे है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से प्रचार व लोगों में जागरूकता से ही व्यवसासी अब नुकसान से बच सकते है और ग्राहकों के मन से भी कोरोना वायरस को लेकर जो आतंक है वो दूर हो जाएगा।