सिलीगुड़ी,18 दिसंबर (नि.सं.)। चंपासारी के दक्षिण पलास इलाके से एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद होेने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक व्यक्ति की पहचान चारुचंद्र राय (53) के रूप में हुई है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार,चारुचंद्र पिछले कई दिनों से बीमार थे। बीमारी एवं शारीरिक कमजोरी के कारण वह कुछ कम नहीं कर पर रहे थे। प्राथमिक अनुमान है कि बीमारी के कारण उन्होंने आत्महत्या की है।
इधर, घटना की जानकारी प्रधान नगर थाने को मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। प्रधान नगर पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।