रायगंज, 16 फरवरी (नि.सं.)। रायगंज के नागर में सुशांत सरकार नामक एक व्यवसायी को गोली मार कर हत्या करने की कोशिश व छिनताई करने के मामले में रायगंज पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो आग्नेयास्त्र, 6 राउंड गोली, एक बाइक और छिनताई हुए 26 हजार रूपये बरामद किये गये है।
रायगंज जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने पत्रकार सम्मेलन मेें कहा कि दवा व्यवसायी सुशांत सरकार को हत्या करने की कोशिश व उनसे रूपये छिनताई के मामले मेें सात बदमाशों के अलावा और कई लोग जुड़े है। कई दवा व्यवसासियों को संदेह के घेरे मेें रखा गया है। आज आरोपियोें को रायगंज अदालत मेें पेश करने पर न्यायाधीन ने आरोपियों को चार दिन के लिये पुलिस रिमांड में रखने का निर्देश दिया है।
ज्ञात हो कि गत 29 जनवरी को रायगंज थाना अंतर्गत नागर इलाके के भांगाबाड़ी गांव के हेमताबाद के निवासी सुशांत सरकार नामक एक दवा व्यवसायी को गोली मार कर उसके पास से रूपये छीन कर कुछ बदमाश फरार हो गये थे। हालांकि, दवा व्यवसायी बच गया था। इसके बाद रायगंज थाने के आईसी सूरज थापा के नेतृत्व में पुलिस घटना की जांच में जुटी और उक्त सात बदमाशों को गिरफ्तार किया।