सिलीगुड़ी, 9 दिसंबर (नि.सं.)। पश्चिम बंग सिक्योरिटी वर्कर्स यूनियन ने बकाया वेतन सहित कई मांगों को लेकर शुक्रवार को सिलीगुड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज के मुख्य गेट के सामने विरोध – प्रदर्शन किया।
यूनियन की शिकायत है कि पिछले 2 महीने से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है। इसके अलावा साल में दो बार यूनिफॉर्म देने की बात थी, लेकिन जॉइनिंग के बाद एक यूनिफॉर्म ही दिया गया है। इन सभी मांगों को लेकर यूनियन ने विरोध – प्रदर्शन किया। वहीं, यूनियन के तरफ से सिलीगुड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शन कर रहे यूनियन के सदस्यों ने इस महीने की 14 तारीख तक मांग नहीं माने जाने पर जोरदार आंदोलन की धमकी दी है।