जलपाईगुड़ी , 03 अक्टूबर (नि.सं.)। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 100 छात्र को लेकर जलपाईगुड़ी सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पढ़ाई शुरू किया जायेगा। वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस की कुलपति सुह्रिता पाल ने रविवार को जलपाईगुड़ी सरकारी मेडिकल कॉलेज के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण करने और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह जानकरी दी।
कुलपति के साथ ओएसडी डॉ. सुशांत राय, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रामेंद्रनाथ प्रमाणिक, सदर अस्पताल के अधीक्षक ग्याराम नस्कर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
वहीं कुलपति सुह्रिता पाल ने कहा कि कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज के लिए रूपये आवंटित हुए है। जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज बहुत अच्छा कॉलेज तैयार होगा। विवि ने पठन पाठन शुरू करने ले लिए हरी झंडी दे दी है।