अलीपुरद्वार, 28 अप्रैल (नि.सं.)। व्हाट्सएप पर दवा की प्रिस्क्रिप्शन के फोटो भेजने पर 24 घंटे के अंदर दवा आपके पास पंहुचा दी जाएगी। लॉकडाउन की वजह से चाय बागानों के श्रमिक व वनबस्ती के लोग मुसीबत में है।
इसी को देखते हुए सिलीगुड़ी तराई- डुआर्स डेवलपमेंट अथॉरिटी चेयरमैन तथा अलीपुरद्वार जिलापरिषद के मेंटर मोहन शर्मा ने एक अनोखी पहल की हैै।मोहन शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कालचीनी, मदारीहाट, वीरपाड़ा, कुमारग्राम ब्लॉक के चाय बागान व वनबस्ती इलाके के लोगों को ठीक से भोजन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इस स्थिति में उनके लिए आवश्यक दवाएं खरीदना भी संभव नहीं है।
इस लिये उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप नंबर 9735085555, 8515021612 व 7908386275 जारी किये गये है। इस नंबर पर दवा की प्रिस्क्रिप्शन के फोटो भेजने पर 24 घंटों में यह दवा घरों तक पहुंचा दी जाएगी। इन नंबरों पर दवा की प्रिस्क्रिप्शन का फोटो भेजने पर 24 घंटों में उक्त दवा लोगों के घरों तक पहुंचा दिया जाएगा। यह परिसेवा निःशुल्क है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कई लोगों के घरों तक दवाइयां पहुंचाया जा चुका है।