सिलीगुड़ी, 09 दिसंबर (नि.सं.)। डाबग्राम इलाके के स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार के वन सहायक पद के भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने इस मामले में डाबग्राम रेंजर को आज एक ज्ञापन भी सौंपा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई स्थानीय युवक और युवतियों ने वन सहायक पद के लिए साक्षात्कार दिया था।
वनबस्ती इलाके के रहने वाले युवक और युवतियों को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता देने की बात भी थी। क्योकि उन सभी को वनबस्ती के बारे में जानकारी है। परन्तु वैसा कुछ भी नहीं हुआ। जिस वजह से स्थानीय लोगों ने इन युवक और युवतियों को वन सहायक के पद में नियुक्त करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो एक बड़ा आंदोलन करेंगे।