नक्सलबाड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। दार्जिलिंग मैरी वार्ड सोशल सेंटर ने विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दिन नक्सलबाड़ी सामुदायिक भवन में प्रशासन के अधिकारियों, सीमा प्रहरियों, ग्राम पंचायत प्रधानों और सिलीगुड़ी महकमा के 20 चाय बागानों के युवाओं को लेकर इस शिविर का आयोजन किया गया। खासकर चाय बागान क्षेत्र के युवाओं को काम के लालच में बाहर जाने से रोकने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में दार्जिलिंग मैरी वार्ड सोशल सेंटर के परियोजना समन्वयक कौशिक राय चौधरी ने कहा, हम विभिन्न चाय बागान क्षेत्रों में काम करते हैं। हम जागरूकता अभियान के माध्यम से मानव तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा, पूरे वर्ष विभिन्न परियोजनाओं का प्रशिक्षण देकर क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।