सिलीगुड़ी, 4 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की प्रधान नगर थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने 196 पीस याबा टेबलेट के साथ राणा ठाकुर और कमल ठाकुर नामक दो व्यक्तियों को गत 1 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दो अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण सिलीगुड़ी अदालत में सिर्फ स्पेशल कोर्ट खुला था। इसलिए उस दिन मामले की सुनवाई नही हुई। न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को दो दिन के लिए न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया।
इसके बाद आज फिर से दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों के पूराने रिकार्ड और पुलिस की तरफ से दी गई दलील पर विचार करते हुए आरोपी राणा ठाकुर और कमल ठाकुर दोनो को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर की रात प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड के पास अभियान चलाया और राणा ठाकुर और कमल ठाकुर को गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में याबा टेबलेट बरामद की गयी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।