सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर (नि.सं)। एनजेपी थाने की पुलिस ने देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम आरिफ हुसैन है। वह कूचबिहार के सीतलकुची इलाके का रहने वाला है। फ़िलहाल वह सिलीगुड़ी में किराए पर रह रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक को शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 34 संलग्न मौरबाजार ब्रिज से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। जब उसकी बैग की तलाशी ली गई तो देसी शराब बरामद हुई। जिसके बाद युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक को आज जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
