नक्सलबाड़ी, 10 जनवरी (नि.सं.)। कोहरे भरी रात में मादक पदार्थो की तस्करी की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। नक्सलबाड़ी में मादक पदार्थ की डिलीवरी देने पहुंचे एक युवक को 504 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम रमजान अली उर्फ अब्बास बताया गया है, जो मालदा का कुख्यात और सक्रिय मादक पदार्थ तस्कर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी मालदा के बांग्लादेश सीमा से सटे एक गांव से ब्राउन शुगर लेकर नक्सलबाड़ी में डिलीवरी देने की योजना बना रहा था। वह नक्सलबाड़ी रेलवे स्टेशन से सटे पुराने पेट्रोल पंप इलाके में संदिग्ध हालत में घूम रहा था।
युवक की गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसके बयान में कई तरह की असंगतियां पाई गई। इसके बाद तलाशी लेने पर उसके पास से 504 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। मौके पर ही मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में युवक को नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
