नक्सलबाड़ी, 28 नवंबर(नि.सं)। घर के पास बांस झाड़ से मूक-बधिर युवक का फंदे से झूलता शव बरमाद किया गया है। युवक की पहचान रंजन रॉय (19) के रूप में हुई है। वह नक्सलबाड़ी के ढकनाजोत का रहने वाला था। परिवार सूत्रों के मुताबिक, युवक बचपन से ही मूक-बधिर था। करीब 10 साल पहले उसकी मां की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में था। युवक घर पर अपने पिता के साथ रहता था। आज सुबह एक स्थानीय लोग ने युवक को उसके घर के पास बांस झाड़ में फंदे से लटका हुआ देखा। बाद में परिवार वाले मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। इस घटना से इलाके में मातम छा गया है।
