सिलीगुड़ी, 12 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 12 नंबर वार्ड के पार्षद नांटू पाल साफ-सफाई को लेकर काफी सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। आज एक बार फिर से पार्षद नांटू पाल ने 12 नंबर वार्ड में सुबह-सुबह लोगों के घर-घर जा कर कचरा रखने के लिए हरा और नीला दो प्रकार की डस्बिन बाटें।
वहीं, उन्होंने डस्टबिन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन साग, सब्जी ,बचा हुआ खाना एंव गलनशील पदार्थों को हरा रंग की डस्टबिन में रखे और प्लास्टिक, कांच के बोतल थर्माकोल की वस्तु एवं अन्य सुखे पदार्थों को नीले रंग की डस्टबिन में रखे।
नांटू पाल ने बताया कि12 नंबर वार्ड को साफ सुथरा रखने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल यह डस्टबिन घरों में दी जा रही है , इसके बाद इलाके के दुकानों में भी यह डस्टबिन दी जाएगी।