सिलीगुड़ी,10 सितंबर (नि.सं.)। तस्करी से पहले ही 13 करोड़ रूपए की सांप के जहर के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम सलीम अख्तर मांडू है। वह दक्षिण दिनाजपुर का निवासी है।
जानकारी के अनुसार गोरुमारा वाइल्ड लाइफ शाखा के वनकर्मियों ने जलपाईगुड़ी नेशनल पार्क इलाके से तस्कर को सांप के तीन क्रिस्टल जार में रखे सांप के जहर के साथ गिरफ्तार किया है। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
इस विषय पर सहायक सरकारी वकील सिन्धु राय ने कहा की गोरूमारा वाइल्ड लाइफ विभाग की तरफ से आरोपी को 6 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। दूसरी तरफ बचाव पक्ष के वकील संदीप दत्त ने कहा कि उसके मौकिल पर सांप के जहर की तस्करी का आरोप लगा है। वन विभाग ने उन्हें रिमांड पर लिया है।