सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के दो नंबर वार्ड में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने की एक बड़ी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि साल 2024 से पहले पहाड़, तराई और डुआर्स का स्थायी राजनीतिक समाधान होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान न ही तृणमूल और न ही कोई अन्य पार्टी कर सकती है। इसका हल भारतीय संविधान और भारत के संसद भवन द्वारा होगा। राजू बिष्ट ने कहा कि पहाड़ के 11 अनुसूचित जनजातियों को भी मान्यता मिलेगी और चुनाव से पहले यह पूरा हो सकता है।
दूसरी तरफ बिमल गुरुंग को लेकर उन्होंने कहा कि पहाड़ की जनता अब भी उनसे प्यार करती है। बिमल गुरुंग दूसरों के तरह नहीं है। वहीं उन्होंने तृणमूल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा को जितने भी रुपये दे लेकिन 2017 की घटना में जिस तरह से कई गोर्खा भाई शहीद हुए थे, इसे दार्जीलिंग की जनता कभी नहीं भूलेंगी।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में भाजपा ने जिस तरह बेहतर प्रदर्शन किया था, उन्हें उम्मीद है की भाजपा 2021 में सभी सीटों पर जित हासिल करेगी।