सिलीगुड़ी, 8 जून (नि.सं.)। कोरोना के कारण राज्य में लाॅकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैै। इन पाबंदियों के चलते कई लोगों को खाद्य संकट का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल कई लोग और स्वयंसेवी संगठन लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियां वितरित किये थे।
लेकिन इस बार कई लोग कोरोना मरीज की सेवा और ऑक्सीजन सेवाएं देने के लिये अपना हाथ बढ़ाया है। वहीं, अब जरूरतमंदों की ममद हेतु 26 नंबर वार्ड युवा तृणमूल कांग्रेस आगे आई है।
वे लोग बाबूपाड़ा मोड़ संलग्न स्थित एक क्लब में कम्युनिटी किचन के जरिए जनसेवा कर रहे हैं। 26 नंबर वार्ड युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से बाबई बसु राय ने कहा कि लाॅकडाउन की शुरुआत से ही वे लोग कम्युनिटी किचन के माध्यम से लोगों के बीच भोजन बांट रहे हैं।वे आने वाले दिनों में भी इस काम को जारी रखेंगे।