सिलीगुड़ी, 5 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 31 नंबर वार्ड तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से शक्तिगढ़ स्कूल मोड़ में डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव उपस्थित थे। केक काटकर और शिक्षकों को पौधे सौंपकर इस दिन को मनाया गया।
इसके बाद गौतम देव ने शक्तिगढ़ विद्यापीठ हाई स्कूल के परिसर में कटहल के दो पौधे लगाए। गौतम देव ने कहा कि आज देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन है। इस दिन को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के साथ-साथ सभी शिक्षकों को संबर्द्धना दी।