सिलीगुड़ी, 3 जनवरी(नि.सं.)। दो साल के अंदर सिलीगुड़ी के 33 नंबर वार्ड को ग्रीन वार्ड और मॉडल वार्ड में तब्दील कर दूंगा। ऐसा आश्वासन पूर्व मंत्री गौतम देव ने नामांकन पत्र जमा करने से पहले दिया।
सिलीगुड़ी के 33 नंबर वार्ड के पूर्व मंत्री गौतम देव इस बार तृणमूल के उम्मीदवार बने है और तृणमूल कांग्रेस उनके साथ मेयर के रूप में नगर चुनाव लड़ रहे है। आज सुबह गौतम देव ने सिलीगुड़ी के 33 नंबर वार्ड स्थित काली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वहां से वह नामांकन पत्र जमा करने के लिये निकले।
आज काली मंदिर में पूजा करने के बाद गौतम देव ने कहा कि मुझे लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। मैं डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा में इस क्षेत्र का विधायक भी था। मैंने उस समय बहुत काम किया था। उन्होंने आगे कहा कि इस वार्ड से चुनाव जीतने के बाद आने वाले दिनों में मैं इस वार्ड को मॉडल वार्ड और ग्रीन वार्ड में तब्दील कर दूंगा।