सिलीगुड़ी,17 सितंबर (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भक्ति नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन लाख रुपये से अधिक की कीमत की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर का नाम जमील आफताब है। मिली जानकारी के अनुसार एसओजी को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि एक युवक भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला है। इसके बाद एसओजी बीती रात भक्ति नगर थाने की सफेद पोशाक पुलिस की सहयोगिता से 43 नंबर वार्ड चांडाल मोड़ के पास एक अभियान चलाया। इस दौरान एक की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान युवक के पास से ब्राउन शुगर का एक पैकेट बरामद हुआ। आरोपी के पास से कुल 250 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य तीन लाख 75000 हजार रुपये है। आरोपी जमील अख्तर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।