सिलीगुड़ी, 20 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 47 में 37 सीटों पर विजयी हुई है। तृणमूल कांग्रेस के इस प्रदर्शन से विजयी उम्मीदवार और कार्यकर्ता काफी उत्साहित है। इधर, लोगों को धन्यवाद ज्ञापन करने के लिए 46 नंबर वार्ड से विजयी तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप बर्मन ने एक विजयी रैली निकाली।
यह रैली 46 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। रैली में विजयी तृणमूल उम्मीदवार दिलीप बर्मन के साथ भारी संख्या में समर्थक शामिल हुए। इस दौरान दिलीप बर्मन ने कहा कि 46 नंबर वार्ड की जनता ने वोट देकर भारी मतों से उसे विजयी बनाया है। इसके लिए वार्ड के समस्त जनता का वह धन्यवाद करता है। वार्ड की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए यह विजयी रैली निकाली गई है।