बागडोगरा, 3 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपलिटन पुलिस के बागडोगरा थाना और एसओजी अधिकारियों ने 500 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मोकाफर अली (29) व तोफाजूल एसके (30) है। ये जलपाईगुड़ी व मालदा का निवासी बताये गये है।
बताया गया है कि दोनों ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए बाइक से सिलीगुड़ी की ओर जा रहे थे। इसकी खबर मिलते ही बागडोगरा थाना और एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया और रंगापानी से उक्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 500 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।