सिलीगुड़ी,26 अप्रैल (नि.सं.)। पुलिस ने चोरी के छह घंटे के भीतर बाइक को बरामद कर लिया है। वहीं, घटना में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सूर्या सिंह, मिथुन राय और अमूल्य घोष हैं।
बताया जा रहा है कि एनजेपी स्टेशन इलाके में मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने अपना बाइक पार्क किया था। जब वह कुछ देर बाद बाइक लेने पहुंचा तो देखा की उसकी बाइक गायब है। काफी तलाश के बाद जब बाइक नहीं मिला तो बाइक के मालिक ने एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत के आधार पर एनजेपी थाने की पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी के बारीभाषा इलाके के रहने वाले सूर्या सिंह ने पहले बाइक चुराई और बाइक को मिथुन राय के गैरेज में छुपा कर रख दिया। फिर दोनों ने मिलकर फुलेश्वरी के देशबंधुपाड़ा इलाके में अमूल्य राय को बाइक बेच दी। पुलिस ने बाइक चोरी और खरीदने के आरोप में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच बाइक मालिक ने चोरी की बाइक जल्द बरामद होने पर एनजेपी थाने की पुलिस का आभार जताया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।