सिलीगुड़ी, 8 जून (नि.सं.)। आम जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की ओर से बाइक पेट्रोलिंग शुरू कर की गई है।कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए पाबंदियों में थोड़ी ढील दी गई है। जिसके चलते सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या देखी जा रही है। हालांकि, कई लोग बिना हेलमेट के ही सड़कों पर निकल रहे हैं। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ अभियान शुरू किया हैै।
आज सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की ओर से बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से दार्जिलिंग मोड़, चंपासारी मोड़ समेत शहर की विभिन्न सड़कों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों से अवगत कराया।
इसके अलावा सड़कों पर अवैध पार्किंग के खिलाफ भी लोगों को जागरूक किया गया। जंक्शन ट्रैफिक पुलिस के अनुसार बिना हेलमेट और सड़क पर अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जाएगा।