सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल (नि.सं.)। अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर जमीन खरीदने के आरोप में पुलिस ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम दिलीप सूत्रधर (49) है। जानकारी के अनुसार बीते कल दिलीप सूत्रधर आशिघर चौकी अंतर्गत रजिस्टर कार्यालय में जमीन खरीदने पहुंचा था। उसने कुछ समय पहले ही आशिघर चौकी इलाके में किसी दुसरे व्यक्ति से एक जमीन खरीदी थी। जिसे अपने नाम करने के लिये वो रजिस्टर कार्यालय पहुंचा था। इधर, आशिघर चौकी की पुलिस को गुप्त सूत्रों से खबर मिलने के बाद दिलीप सूत्रधर की तलाशी ली गयी। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से भारतीय आधार कार्ड, वोटर आईकार्ड के साथ बांग्लादेश का पासपोर्ट का जेरॉक्स कॉपी बरामद किया।
इसके बाद गैरकानूनी रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
सूत्रों के अनुसार दिलीप सूत्रधर अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर आशिघर इलाके में लंबे समय से रह रहा था। आशंका जतायी जा रही है कि उसने फर्जी तरीके से वोटर आईकार्ड, आधार कार्ड बनवा कर भारतीय नागरिकता ली। इसके बाद फिर उसने आशिघर इलाके में जमीन खरीदा। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच करते हुए जमीन बेचने वाले, आधार कार्ड और वोटर आईकार्ड बनाने वालों की खोज शुरू कर दी है।
