सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। गुरूवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में सुकना गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के संबंध में एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व फुटबॉलर श्याम थापा ने कहा कि सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में क्रिकेट नहीं फुटबॉल मैच हो। साथ ही एक आवासिक एकाडमी भी बनायी जाये। इसके अलावा उन्होंने नॉर्थ बंगाल गेम्स एंड स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन पद से पदत्याग की बात भी कही।
पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्याम थापा ने कहा कि वे नॉर्थ बंगाल गेम्स एंड स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन हैं। राज्य सरकार को उनकी एकाडमी के लिये मंजूरी देनी होगी, अन्यथा वे इस पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने अपनी एकाडमी के लिये राज्य सरकार से आवेदन किया है। अगर राज्य सरकार राजी नहीं होती, तो वे बोर्ड से पदत्याग कर देंगे।