सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर(नि.सं.)। पानीटंकी चौकी की पुलिस ने आठ दिनों के अंदर चोरी की स्कूटी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम शुभ्रोनील घोष (24) है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुभ्रोनील घोष नशे का आदी है। इसी लत के चक्कर में उसने 15 तारीख को दीपेश चंद्र प्रधान नामक एक व्यक्ति की स्कूटी चोरी कर हाकिमपाड़ा इलाके में एक सुनसान जगह पर छिपाकर रखा था। आरोपी स्कूटी को बेचने के फिराक में था। इधर, जांच में जुटी पुलिस ने अभियान चलाते हुए बीते कल रात चोरी हुई स्कूटी के साथ ही चोर को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। वहीं, चोरी हुआ स्कूटी वापस मिलने के बाद दीपेश चंद्र प्रधान ने पुलिस को धन्यवाद किया है।