जलपाईगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने जलपाईगुड़ी में तीस्ता नदी तट पर स्थित अवैध रेस्तरां को तोड़ दिया।आज विशाल पुलिस वाहिनी ने यह अभियान चलाया। तीस्ता के तट पर अवैध रूप से निर्मित रेस्तरां में हर शाम को लोगों की भीड़ देखी जाती थी।
हर दिन इन सभी रेस्तरां में 500 से अधिक लोग में आते हैं। जिसके चलते कोरोना संक्रमण जलपाईगुड़ी शहर में फैल सकता है।इस संबंध में जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच में एक एक मामला दायर किया गया है।
इस मामले के आधार पर कोलकाता उच्च न्यायालय की जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच के न्यायाधीश राजश्री भारद्वाज ने अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया। इस निर्देश के बाद आज सुबह अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है।