फांसीदेवा,17 अप्रैल (नि.सं.)। बालुरघाट में आदिवासी महिलाओं को दंडवत परिक्रमा कराने की घटना सहित कई मांगों के समर्थन में आदिवासी समुदाय के लोग पूरे राज्य में सड़क जाम में शामिल हो गए हैं। इसी कड़ी में आज आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्यों ने फांसीदेवा बिधाननगर में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया।
बताया गया है कि संगठन के सदस्यों ने एक रैली निकालकर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरूद्ध किया। सड़क अवरूद्ध के कारण सड़क के दोनों ओर जाम की समस्या देखी गई। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस बीच खबर मिलते ही दार्जिलिंग जिला पुलिस की विशाल वाहिनी मौके पर पहुंची। बाद में प्रशासन के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम हटा लिया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के उद्देश्य से एक ज्ञापन सौंपा।