सिलीगुड़ी, 19 मार्च (नि.सं.)। आयकर विभाग ने सिलीगुड़ी में कई सोने की दुकानों पर छापेमारी की है। बताया गया है कि आज आयकर विभाग के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड, गुरुंग बस्ती और खुदीरामपल्ली इलाकों में सोने की दुकानों पर छापेमारी की।
आरोप है किे अभियान के दौरान व्यवसायियों ने आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया और काम के समय बांधा उत्पन्न किया। बताया गया है कि अधिकारियों ने आयकर विभाग के काम में बाधा डालने के आरोप में गुरुंग बस्ती के एक सोने की दुकान से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी पुलिस ने सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ से 80 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच की जिम्मा आयकर विभाग को सौंपा गया था।घटना की जांच के बाद आयकर विभाग को पता चला कि इस घटना में सिलीगुड़ी के विभिन्न व्यवसायी शामिल है।
इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न व्यवसायियों के घरों में छापेमारी की। आज फिर से उन्होंने सिलीगुड़ी में सोने की तीन दुकानों पर छापेमारी की। बताया गया है कि आयकर अधिकारियों का अभियान आज रात तक चलाया जायेगा।