अलीपुरद्वार,26 सितंबर (नि.सं.)। डुआर्स में सोमवार को आदिवासी समुदाय के लोगों ने करम पूजा बड़ी की धूमधाम से मनाया है। आदिवासी समाज के युवक-युवतियों ने नृत्य-गान करते हुए आज सुबह से अलीपुरद्वार जिले के डीमा, बसरा, मधु समेत विभिन्न नदी घाटों पर करम डाली का विसर्जन किया।
करम पूजा आदिवासी समुदाय के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। करम पूजा कल शाम से शुरू हुई। इसके बाद रात भर पूजा और विभिन्न कार्यक्रम किया गया। आज सुबह से ही विभिन्न नदियों में करम डाली का विसर्जन किया जा रहा है़।