जलपाईगुड़ी, 26 मार्च (नि.सं.)। डाबग्राम -फूलबाड़ी से भाजपा नेता आलोक सेन ने भाजपा से नाता तोड़ चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। आज उन्होंने अपना नामांकन पत्र जमा किया। आलोक सेन डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मेें चुनाव लड़ेेंगे।
आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आलोक सेन ने कहा कि मैंने इलाके में भाजपा का गठन किया है, लेकिन तृणमूल के दलालों ने पार्टी में घुस कर पार्टी को नष्ट कर दिया। इसलिए मैं डाबग्राम-फूलबाड़ी में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।अब भाजपा तृणमूल की बी टीम बन गई है। आज से खेला शुरू हुआ है जो 17 अप्रैल तक चलेगा।
उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा डाबग्राम-फूलबाड़ी क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई शिखा चटर्जी को उम्मीदवार बनाने को लेकर आलोक सेन और उनके अनुयायियों ने क्षोभ प्रकट किया था।इसके बाद आलोक सेन ने एक पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मेें विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।