सिलीगुड़ी, 03 मार्च (नि.सं.)। डाबग्राम -फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ‘आमरा भूमिपुत्र चाई’ लिखा बैनर मिलने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है। वहीं, दूसरी तरफ डाबग्राम -फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बैनर के पीछे उनके किसी भी कार्यकर्ताओं का हाथ नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि इस बैनर को किसने लगाया है, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। डाबग्राम – फूलबाड़ी उनका कार्यस्थल है और साल के 365 दिन वे लोगों के साथ है। उनका कहना है कि विरोधियों के पास वास्तविक रूप में कोई काम नहीं है, जिस वजह से वे इस तरह के प्रचार कर रहे है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके दल के कार्यकर्ता इस तरह के काम नहीं कर सकते है।