राजगंज, 21 अक्टूबर (नि.सं.)। महज दो साल में अंबिकानगर इलाके में बना अंडरपास बेहाल हो गया है। अंडरपास में बड़े-बड़े कई गड्ढे बन गये है। इतना ही नहीं बारिश के मौसम में अंडरपास में पानी भी जम जाता है।
सिलीगुड़ी के अंबिकानगर में करीब दो साल पहले इस अंडरपास का निर्माण किया गया था।टोटो चालकों ने कहा कि अंडरपास बनने के बाद भी पूरा साल समस्याओं का सामना करना पड़ता हैै। अंडरपास पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।
इसके अलावा बारिश के मौसम में कमर तक पानी जमने के कारण वाहन और लोगों को यातायता करने में समस्या होती है। इस संबंध में फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष तपन सिंह ने कहा कि अंडरपास में बड़े-बड़े गड्ढे दिन प्रतिदिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।
बारिश के मौसम के दौरान पानी जमने के कारण लोग यहां से यातायात नहीं कर पाते है। इसके अलावा एनजेपी और साउथ कॉलोनी इलाके की सड़कें भी बेहाल पड़ी है। इसके बावजूद भी रेलवे प्रबंधन कोई कदम नहीं उठा रहा है। पूजा के बाद इस मामलेक कर लेकर गण हस्ताक्षर ज्ञापन सौंपा जायेंगा।