राजगंज,11 फरवरी (नि.सं.)। राजगंज में अंतर्राष्ट्रीय राजबंशी क्षत्रिय मिलन दिवस एवं कुलगुरू कुलशिष्य सम्मेलन आयोजित किया गया। जलपाईगुड़ी जिला कमिटी की ओर से आमबाड़ी इलाके के मेहेंदीगछ केे करतोया नदी के किनारेे यह उत्सव मनाया गया।
सोमवार को पूजा-अर्चना के माध्यम से कार्यक्रम शुरूआत हुई और मंगलवार को मुल कार्यक्रम क आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सो के अलावा बांग्लादेश और नेपाल से आये लोग इस उत्सव मेें शामिल हुए।
कुलगुरू कुलशिष्य व भक्त समाज सेवा प्रतिष्ठान के जलपाईगुड़ी जिला कमिटी के अध्यक्ष करूणाकांत अधिकारी ने कहा कि पहले चरण मेें शिव पूजा, गंगा पूजा, संजारिणी पूजा व राधागोविंद पूजा किया गया। दूसरे चरण मेें संगठन का झंडा फहराया गया और ठाकुर पंचानन वर्मा की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पीत की गयी।