खोरीबाड़ी, 7 जनवरी (नि.सं.)। रेलवे स्टेशन पर असामाजिक गतिविधियों का विरोध करना एक पिता और बेटे को भारी पड़ गया। कथित तौर पर दोनों को पीटा गया। घटना खोरीबाड़ी के बतासी इलाके की है। बताया जा रहा है कि व्यवसायी गोपाल सरकार ने मंगलवार शाम बतासी रेलवे स्टेशन पर एक युवक की असामाजिक व्यवसायी देखकर विरोध किया। इससे नाराज होकर युवक ने व्यवसायी पर हमला कर दिया। बाद में एक महिला समेत कुछ युवक व्यवसायी को ढूंढते हुए चार पहिया वाहन से आए और कथित तौर पर दुकान में मौजूद व्यवसायी के बेटे की पिटाई कर दी।व्यवसायी की हार्डवेयर दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। घटना देखकर दूसरे व्यवसायी आगे आए और 5 लोगों को पकड़कर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने व्यवसायी की लिखित शिकायत के आधार पर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद हसीम उद्दीन शेख, हसीबुल शेख, हसीना बीबी, रीना खातून, मेनुका खातून शामिल हैं। सभी बुरगंज के चरनाजोत के रहने वाले है।गिरफ्तार लोगों को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। व्यवसायी के बेटे ने आरोपियों के लिए सख्त सजा की मांग की है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
