जलपाईगुड़ी,6 फरवरी(नि.सं.)। अनीसा मुंडा का सपना पढ़ाई के साथ-साथ एक बड़ा फुटबॉलर बनने का है। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण जलपाईगुड़ी के डेंगुआझार चाय बागान की निवासी अनीसा मुंडा का यह सपना अधूरा रहने वाला है। 10वीं कक्षा की छात्रा अभी तक कक्षा की पाठ्य पुस्तक नहीं खरीद पाई है। स्कूल बैग भी फटा हुआ है।
नई कक्षा में होने के बावजूद अनीसा ने अभी तक स्कूल जाना शुरू नहीं किया है। साथ ही उसका फुटबॉलर का प्रैक्टिस के लिए मैदान पर जाना भी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।क्योंकि वह इतने दिनों से चाय बागान के मैदान पर नंगे पैर प्रैक्टिस कर रही थी, लेकिन टूर्नामेंट में खेलने के लिए जूते, जर्सी और गेंदों की आवश्यकता होती है। उसके पास इनमें से कुछ भी नहीं है।
अनीसा के आंखों में बस फुटबॉलर बनने का सपना है। मां रंजीता अपनी बेटी के इस सपने को मरने नहीं देना चाहती। इसीलिए उन्होंने सभी से अपील की है। वहीं, कोच अमित राय ने कहा कि अगर लड़की को लोगों का समर्थन मिल जाए तो वह फुटबॉल में बहुत आगे तक जाएगी।