अशरफ नगर मामले में गिरफ्तार आरोपियों के घर से हथियार बरामद

सिलीगुड़ी, 7 सितंबर (नि.सं.)। अशरफ नगर में जिन हथियारों के दम पर इलाके के कुछ बदमाशों ने दबंगई दिखाई थी। उन हथियारों को डीडी ने बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय हैं गत 23 अगस्त को भक्ति नगर थाना अंतर्गत अशरफ नगर इलाके में हथियारों के दम पर कुछ बदमाशों के एक गिरोह ने इलाके में काफी दबंगई मचाई थी। हथियारों के दम पर इलाके के लोगों को डराया धमकाया था। लेकिन इस घटना कांड की तस्वीर जब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम सामने आई तो पुलिस की काफी फ़ज़ीहत हुई। क्योकि बदमाशों को पुलिस के सामने हथियार लहराते देखा जा रहा था।


वहीं, जब इसकी खबर पुलिस कमिश्नर के संदर्भ में आई तो कमिश्नर ने मामले की छानबीन की जिम्मेदारी डीडी को सौंप दिया। इसके बाद डीडी ने छानबीन करते हुए दबंगई मचाने वाले पांच में चार बदमाशों को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ सिलीगुड़ी ले लाई।गिरफ्तार आरोपी के नाम गुड्डू उर्फ एमडी आशिक अली, सुभाजीत रॉय उर्फ गोपाल,पेम्बा तमांग और शुभम महतो है। फिलहाल यह चारों अभी डीडी की रिमांड पर है। जबकि पांचवां बदमाश हरमीत सिंह को पुलिस ने आगे ही सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया था।

आज एक बार फिर गिरोह के पांचवे सदस्य हरमीत सिंह को डीडी अदालत में पेश करेगी। पूरे मामले में डीडी के एसीपी राजेन छेत्री ने कहा कि अशरफ नगर कांड में पांचों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद दो आरोपियों के घर से हथियार बरामद लार लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी शुभम महतो के घर से दो तलवार और हरमीत सिंह के घर से एक देसी कट्टा और एक राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *