सिलीगुड़ी, 15 जुलाई (नि.सं.)। उत्तर एकटीयासाल की रीता हालधार ने आर्थिक तंगी बावजूद के माध्यमिक परीक्षा परिणाम में अपनी स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। सिलीगुड़ी बुद्धभारती हाई स्कूल की छात्रा रीता हालधार को माध्यमिक के परीक्षा में कुल 631 अंक मिले है। वह भविष्य में अंग्रेजी पढ़ कर शिक्षिका बनना चाहती है।
ज्ञात हो कि रीता के पिता पेशे से मछली बिक्रेता है और मां दूसरों के घरों में काम करती है। संसार को चलाने के लिये उसका भाई भी काम काम करता है और अपने बहन की पढ़ाई में मदद भी करता है। रीता ने कहा कि परिवार के अलावा उसके पढ़ाई में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उसकी सहायता की है।
रीता की मां ने कहा कि वे लोग आर्थिक तंगी होने के बावजूद रीता को पढ़ा रहे है। वहीं, लाॅकडाउन के कारण परिस्थिति और भी खराब हो गई है। लेकिन सभी समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए वे आने वाले दिनों में भी रीता को पढ़ायेंगे।