नक्सलबाड़ी,28 जनवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही इस घटना में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने नक्सलबाड़ी बाबूपाड़ा के नतुन रास्ता इलाके में आज सुबह अभियान चलाकर अवैध बालू लदे उक्त ट्रैक्टर को जब्त किया है। ज्ञात हो कि कल पुलिस ने नक्सलबाड़ी के रकमजोत इलाके में अवैध क्रशर को सील किया था। आज फिर से अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त किया है।