सिलीगुड़ी , 25 सितंबर (नि.सं.)। बागडोगरा सर्कल एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनके नाम सतीष नंदल (53), अमित (30) और सहारूदीन ( 30) है। ये तीनों हरियाणा के निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बागडोगरा सर्कल एक्साइज डिपार्टमेंट के ओसी शुभाष हालदार के नेतृत्व में फूलबाड़ी- घोषपुकुर के पास अभियान चलाया गया। इस दौरान झारखंड नंबर और एक राजस्थान नंबर के ट्रकों की तलाश ली गई। तलाशी के दौरान दोनों ट्रकों में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। जब शराब की वैध कागजात की मांग की गई तो ट्रक चालक नहीं दिखा पाया। जिसके बाद एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने दोनों ट्रकों सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रकों में प्लाईवुड की आड़ में अरुणाचल प्रदेश की शराब तस्करी की जा रही थी।
बागडोगरा सर्कल के एक्साइज डिपार्टमेंट के ओसी सुभाष हालदार ने कहा कि गुप्त सूत्रों से खबर मिलने के बाद अभियान चलाया गया था। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, जब्त शराब का अनुमानित ₹7000000 हो सकता है।
इधर, दार्जिलिंग जिला सुप्रीडेंट ऑफ एक्साइज प्रवीन थापा ने कहा कि बागडोगरा सर्कल के एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब को बिहार में तस्करी करने की योजना थी। जिस पर एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने पानी फेर दिया है। फ़िलहाल बागडोगरा सर्किल एक्साइज की टीम पूरे मामले की जांच कर रहे है।