बागडोगरा हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या में वृद्धी होती जा रही है। इसी बीच यह हवाईअड्डा देश में यात्री संख्या वृद्धि के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसे देश के पहले स्थान पर लाने को तत्पर हैं। राज्य सरकार की तरफ से बागडोगरा हवाईअड्डे के विस्तार हेतु 104 एकड़ भूमि देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिये राज्य सरकार ने 25 करोड़ रूपये भी मंजूर करा दिये हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को उत्तर बंग विकास विभाग की तरफ से बागडोगरा हवाईअड्डा प्रबंधन को एक एंबुलेंस प्रदान की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित उत्तरबंग विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यात्रियों की सुवाध के हित में और दो एंबुलेंस हवाईअड्डा प्रबंधन को दी जायेंगी।
राज्य सरकार के प्रयासों से बागडोगरा हवाईअड्डा प्रबंधन प्रसन्न है। हवाइअड्डे के डायरेक्टर सुब्रमण्यम पी. ने कहा कि फिलहाल यात्री संख्या वृद्धि के क्षेत्र में यह हवाईअड्डा दूसरे स्थान पर है। भविष्य में यह हवाईअड्डा अन्य क्षएत्रों में भी सभी से आगे होगा।