बागडोगरा,7 फरवरी (नि.सं)। बागडोगरा के कमलपुर चाय बागान में एक विशालकाय अजगर बरामद होने से इलाके में हडकंप मच गया। बताया गया है कि आज चाय श्रमिकों ने चाय बागान के पास बांस की झाडिय़ों में 15 फुट लंबा उक्त अजगर को देखा।
इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। खबर मिलते ही बागडोगरा वन विभाग के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर को बरामद किया। अजगर की शारीरिक जांच के बाद घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वहीं, अजगर बरामद होने की खबर फैलते ही इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।