बागडोगरा,1 दिसंबर (नि.सं.)। आज सुबह बागडोगरा के फयरानी जोत में एक हाथी देखे जाने से इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। बताया गया है कि हाथी देर रात भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुस आया।
आज सुबह हाथी को इलाके में देखकर वन विभाग को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही बागडोगरा, टुकरियाझार रेंज और एलीफेंट स्क्वायड और बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची।इधर, हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग की ओर से माइकिंग की गयी। बाद में वनकर्मी हाथी को जंगल की ओर लौटाने का कार्य शुरू किया।