फूलबाड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटे के बंगाल बंद के समर्थन में भाजपा ने फूलबाड़ी में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। कालियागंज की घटना के मद्देनजर राज्य भाजपा ने उत्तर बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।
उस बंद के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूलबाड़ी के बटालियन मोड़ और फूलबाड़ी के बटतला मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर सड़क जाम करने के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया।
