बाइचुंग भूटिया का पुतला जलाने के खिलाफ सिलीगुड़ी में किया गया विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़ी,11 जून (नि.सं.)। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया के एक बयान को लेकर सिक्किम में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। बाइचुंग भूटिया का पुतला जलाकर विरोध किया जा रहा है।


इसी के खिलाफ आज सिलीगुड़ी में फुटबॉल प्रेमियों ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस गोले से बाइचुंग भूटिया का पुतला जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस गोले सिक्किम में 500 करोड़ रुपए की लागत से नये हॉस्पिटल का निर्माण करवा रहे है।

 इसी को लेकर बाइचुंग भूटिया ने एक बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा है कि इस महामारी के दौर में इतने रूपये से हॉस्पिटल का निर्माण करवाया जा रहा है। इसकी जगह सिक्किम के जरूरतमंद वाहन चालकों और किसानों को 10-10  हजार रूपये की सहायता करते तो वह ज्यादा अच्छा होता। बस इसी बयान को लेकर सिक्किम में हंगामा मच गया।


सिक्किम में बाइचुंग भूटिया का पुतला जलाने के साथ-साथ उनका विरोध होने लगा। वहीं, बाइचुंग भूटिया के पुतला जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग में सिलीगुड़ी फुटबॉल प्लेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने हाथ में काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। सिलीगुड़ी फुटबॉल प्लेयर एसोसिएशन के सदस्य खोखन भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम के गॉड कहे जाने वाले बाइचुंग भूटिया का पुतला जलाना काफी शर्मनाक है।

बाइचुंग भूटिया का पुतला जलाना फुटबॉल प्रेमियों के लिए काफी दुखद घटना है। उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस गोले से बाइचुंग भूटिया का पुतला जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *