सिलीगुड़ी, 23 सितंबर (नि.सं.)। बकाया वेतन की मांग में बीएसएनएल के ठेका कर्मचारियों ने सिलीगुड़ी में बीएसएनएल ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया है। बताया गया है कि ठेका कर्मचारियों ने आज सुबह से ही बीएसएनएल ऑफिस का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया।
राजीव मंडल नामक एक कर्मचारी ने बताया कि पिछले 13 महीने से वेतन बकाया है। बीएसएनएल प्रबंधन ने अभी तक बकाया का भुगतान नहीं किया है। इसलिए वेतन और बोनस के लिए हमारा यह आंदोलन है। इसके बावजूद भी अगर कोई समाधान नहीं हुआ तो सभी राज्यों में बीएसएनएल कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।