सिलीगुड़ी, 18 मई (नि.सं.) बकाया वेतन की मांग में बीएसएनएल के कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों ने अस्पताल मोड़ के सामने विरोध-प्रदर्शन किया है।आरोप है कि उन्हें करीब 1 साल से वेतन नहीं मिल रही है। वे पहले से जानते थे कि उन्हें मार्च महीने में पूरा वेतन मिलेगा, लेकिन लाॅकडाउन के कारण उनका वेतन नहीं मिला।
बीएसएनएल के कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों ने पूरा वेतन समेत प्रधानमंत्री के आर्थिक पैकेज से उन लोगों का नाम क्यू हटाया गया है। इसी के मांग में वे लोग आज विरोध-प्रदर्शन किया हैैै।
वेतन नहीं मिलने के बावजूद भी कर्मचारी अपना काम रहे है। हालांकि, लाॅकडाउन के वजह से उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गयी है।उनका मांग है कि जल्द से जल्द उनकी वेकया बेतन दी जाये नहीं तो वे लोग आने वालों दिनों में बृहद आंदोलन करेंगे।