सिलीगुड़ी,13 जुलाई (नि.सं.)। बालूरघाट के एक स्वर्ण व्यवसायी हत्या मामले में बागडोगरा थाना कि सहयोगिता से बालूरघाट पुलिस ने एक आरोपी को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम शुभम कुमार है। वह बिहार के वैशाली का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट के हिली में बीते शुक्रवार को प्रदीप कर्मकार नामक एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार को लेकर व्यवसायियों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार भी किया। लेकिन हत्या कांड में शामिल कुछ आरोपी फरार थे।
बालुरघाट पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वहीं, इस बीच बालूरघाट पुलिस को पता चला की हत्या कांड में शामिल एक आरोपी सिलीगुड़ी में है। इसके बाद आज बालूरघाट पुलिस ने बागडोगरा थाने के सहयोगिता से बागडोगरा के लाइफलाइन इलाके में अभियान चलाया और आरोपी शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर बालूरघाट पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बालूरघाट ले जाएगी।