कोलकाता, 29 मई। राज्य में 1 जून से धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नवान्न में पत्रकारों से बात करते हुए इसकी घोषणा की है। हालाकिं, इस दौरान धार्मिक स्थलों पर एक समय में केवल 10 श्रद्धालुओं के प्रवेश होगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि धार्मिक स्थलों की प्रबंध कमिटी को जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह यह सुनिश्चित करें कि धार्मिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठी न हो और वहां आने वाले लोग सामाजिक दूरी का पालन करें। वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य में 8 जून से सरकारी काम पूरी तरह से शुरू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने श्रमिक ट्रेनों के नाम पर केंद्र सरकार पर कोरोना एक्सप्रेस चलाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पिछले दो महीने से कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रहा था, लेकिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने और राज्य के बाहर से आए लोगों की वजह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं।