कूचबिहार,20नवंबर (नि.सं.)। एक तरफ उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाने की मांग से राजनीतिक माहौलगर्म हो गया है। वहीं दूसरी तरफ कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस ने पंचायत चुनाव से पहले आज “बंगभंग चाई ना” के नारे के साथ एक पदयात्रा निकाली है।
आज सुबह कूचबिहार के चकचका हरि मंदिर इलाके से यह पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक, जिला तृणमूल कांग्रेस के चेरयमैन गिरिंद्रनाथ बर्मन,पूर्व मंत्री विनय कृष्ण बर्मन समेत अन्य तृणमूल नेता उपस्थित थे।
इस संबंध में कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक ने कहा कि बंगाल विभाजन की साजिश के खिलाफ और सांसद निशीथ प्रमाणिक के इस्तीफे की मांग में यह पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा कूचबिहार जिले की 128 ग्राम पंचायतों तथा एक हजार किलोमीटर सड़क की परिक्रमा करेंगी।
इधर,इस संबंध में कूचबिहार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक निखिल रंजन दे ने कहा कि वे पहले अपना घर संभाले। कई नेता पहले ही जेल जा चुके हैं और कई और जेल जाएंगे। उन्होंने आज पदयात्रा नकली है। कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने पदयात्रा की थी। पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल पदयात्रा कर रही है क्योंकि उन्हें एहसास हो गया है कि जानता उनसे दूर हो गए हैं। इसलिए वे पदयात्रा कर लोगों को अपने ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं।